
मुरादाबाद, 15 नवम्बर (Udaipur Kiran) । भाजपा मुरादाबाद महानगर के तत्वावधान में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ. केके मिश्रा के नेतृत्व में मुरादाबाद देहात विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में एकता यात्रा निकाली गई। यात्रा में जहां हजारों की संख्या में युवा व अन्य लोग शामिल हुए वहीं विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे। सभी ने एक सुर में एक भारत श्रेष्ठ भारत का संकल्प लिया। यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल ने कहा कि हमें लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों का पालन करते हुए देश की प्रगति में अपना योगदान देना चाहिए। भारत की सबसे बड़ी ताकत एकजुटता ही है। सरदार पटेल की दूरदर्शिता के कारण ही भारत अखंड हुआ।
पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल महानगर संगठन प्रभारी मोहन लाल सैनी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ केके मिश्रा, भाजपा महानगर अध्यक्ष गिरिश भंडूला ने एकता यात्रा का झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। यात्रा के दौरान उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का गायन किया। यात्रा नवीन नगर स्थित मानसरोवर स्कूल से शुरू होकर पीएसी तिराहा, कांठ रोड, मधुबनी पार्क, किला तिराहा, रामगंगा विहार, सेल टैक्स ऑफिस होते हुए आशियाना कॉलोनी स्थित आरआरके स्कूल पहुंचकर समाप्त हुई। जहां सभा का आयोजन हुआ।
महानगर संगठन प्रभारी मोहन लाल सैनी ने कहा कि सरदार बल्लभ पटेल की 150 वीं जयंती पर चल रहा अभियान युवाओं में राष्ट्रीय गौरव और एकता की भावना को मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल राष्ट्र निर्माता थे। उन्होंने सैकड़ों रियासतों को जोड़कर ‘एक भारत’ की नींव रखी।
यात्रा का नेतृत्व कर रहे डॉ. केके मिश्रा ने कहा कि सरदार पटेल की दूरदर्शिता व नेतृत्व के कारण ही देश आज एक सूत्र में बंधा हुआ है। भारत की एकता और अखंडता में सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान अद्वितीय है। उन्होंने देश की सैकड़ों रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत को मजबूत राष्ट्र बनाया। भाजपा के महानगर अध्यक्ष गिरिश भंडूला ने कहा कि यूनिटी मार्च समाज में राष्ट्रीय एकता और भाईचारे की भावना को मजबूत करेगा। सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत का निर्माण किया। उनकी जयंती पर हम सबको उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।
इस अवसर पर गो सेवा आयोग के सदस्य दीपक गोयल, विशाल त्यागी, दिनेश सिसोदिया, हेमराज सैनी, नवदीप टंडन सर्वेश पटेल, क्षेत्रीय मीडिया सह प्रभारी निमित जायसवाल, महानगर मीडिया प्रभारी राजीव गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल