Jharkhand

शांति को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है संयुक्त राष्ट्र संघ : ब्रह्माकुमारी

कार्यक्रम का उद्धाटन करती ब्रह‍मकुमारी निर्मला बहन समेत अन्‍य

रांची, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । संयुक्त राष्ट्र दिवस के अवसर पर रांची के हरमू रोड स्थित ब्रह्माकुमारी संस्‍थान में शुक्रवार को वैश्विक एकता का उत्सव का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने कहा कि आज का दिन अंतर्राष्ट्रीय शांति और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। आज ही के दिन अंतरराष्ट्रीय शांति और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना की गई थी जो वैश्विक चुनौतियों से निपटने औरअंतरराष्ट्रीय समझ को बढ़ाने में सहयोग करता है। उन्‍होंने कहा कि यह संगठन मानवाधिकारों की रक्षा करने और सामाजिक न्याय को स्थापित करने के लिए प्रयासरत है। साथ ही बेेहतर विश्व के निर्माण में अपनी भूमिका अदा करता है। उन्होंने कहा कि बाहरी प्रदूषण अक्सर आंतरिक अशांति का प्रतिबिंबित होता है। इसलिए आध्यात्मिक चेतना से ही स्थायी बदलाव आ सकता है। दुनिया में शांति और सद्भाव के लिए भीतर की पवित्रता और शांति महत्वपूर्ण है जिसके लिए राजयोग के अभ्यास की आवश्यकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top