Punjab

संयुक्त किसान मोर्चा ने पंजाब सरकार के विरूद्ध खोला मोर्चा

-30 जुलाई को पंजाब में होगा ट्रैक्टर मार्च

-लैंड पूलिंग पॉलिसी के विरोध का ऐलान

चंडीगढ़, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंजाब के किसान संगठनों ने संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले शुक्रवार को एक बार फिर से संघर्ष का ऐलान किया है। किसान आगामी 30 जुलाई को पंजाब में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे और राज्य सरकार से लैंड पूलिंग पॉलिसी और फ्री ट्रेड एग्रीमेंट समेत चार मुद्दों को वापस लेने की मांग करेंगे।

संयुक्त किसान मोर्चा ने लैंड पूलिंग पॉलिसी, पानी के समझौते और फ्री ट्रेड एग्रीमेंट समेत चार मुद्दों को लेकर शुक्रवार को चंडीगढ़ के किसान भवन में सर्वदलीय बैठक (ऑल पार्टी मीटिंग) बुलाई। बैठक में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को छोडक़र राज्य की 10 राजनीतिक पार्टियों के नेता पहुंचे। बैठक के बाद किसानों ने लैंड पूलिंग और फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है।

किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि किसान लैंड पूलिंग पॉलिसी की वापसी तक लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हमने आम आदमी पार्टी के नेताओं को मीटिंग के लिए बुलाया था। प्रधान अमन अरोड़ा के घर कार्ड देकर आए थे। लेकिन वो नहीं आए। शायद वो लोगों का सामना नहीं करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने इस बैठक से गैर हाजिर होना उचित समझा है।

किसानों ने कहा पॉलिसी में कुछ भी साफ नहीं है। उसमें लिखा है कि जिन किसानों की जमीन अधिग्रहण होगी, उनसे आगे विकास के लिए किसानों से शुल्क वसूले जाएंगे। इसके अलावा भी कई अन्य शर्ते हैं, जिससे किसान अपनी जमीन सरकार को देकर खुद ही लूट का शिकार होगा। कोई चीज सरकार साफ नहीं कर रही है।

संयुक्त किसान मोर्चा ने पंजाब सरकार से लैंड पूलिंग पॉलिसी रद्द करने, फ्री ट्रेड एग्रीमेंट में खेती और इससे संबंधित धंधों को बाहर रखने और नई कृषि नीति को लागू करने की मांग की। किसान नेता बूटा सिंह बुर्जगिल का कहना है कि यह नीति पंजाब सरकार की नहीं, बल्कि अरविंद केजरीवाल की है। उन्होंने बताया कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top