
सचिन प्रधान व रामकुमार सचिव बने
हिसार, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । निकटवर्ती गांव मलापुर में जनवादी नौजवान सभा का
यूनिट स्तरीय सम्मेलन जिला प्रधान पंकज बगला की अध्यक्षता में हुआ। सम्मेलन में जिला
कमेटी के सदस्य ओमप्रकाश मलापुर व मनोज सोनी काबरेल विशेष रुप से शामिल हुए।
सम्मेलन में जनवादी नौजवान सभा की मलापुर यूनिट की 17 सदस्यीय कमेटी का गठन
किया गया जिसमें सचिन सिवाच को प्रधान, रामकुमार बिश्नोई को सचिव, नवीन पंवार को कोषाध्यक्ष,
सहिल व विक्रम को उपप्रधान, मुस्ताक व दीपू बिश्नोई सहसचिव चुना गया। इसके अलावा सहिल
खान, अजय सोलंकी, लीलू, अमनदीप कड़वासरा, अंशुल खान, आशिया खान, सुरेन्द्र कड़वासरा,
साहिल कड़वासरा, नवनीत पालया, विक्रम सोलंकी, अमित, अंकित पातलान, सहिल ठाकुर, मोहित
कड़वासरा को कमेटी का सदस्य चुना गया।
जनवादी नौजवान सभा के जिला प्रधान पंकज बगला ने बुधवार काे सम्मेलन में कहा कि युवा ही
इस देश का भविष्य है। भारत की जनवादी नौजवादी सभा आज एक करोड़ की सदस्यता के साथ भारत
के युवाओं का सबसे बड़ा संगठन है। इसकी स्थापना 3 नबम्बर 1980 को पंजाब के लुधियाना
शहर में शिव वर्मा व पंडित किशोरी लाल की अध्यक्षता में हुई थी। ये दोनों क्रांतिकारी
भी शहीद भगत सिंह और चन्द्रशेखर आजाद के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आजादी की लड़ाई मे
शामिल हुए थे। इन्हें आजीवन काले पानी की सजा सुनाई गई थी। जनवादी नौजवान सभा अपने
गठन के समय से ही शहीद भगत सिंह व उनके साथियों तथा डाक्टर अंबेडकर को अपना आदर्श मानती
आई है। उन्हीं के विचारों से प्रेरित होकर डीवाईएफआई गांव मलापुर में शहीद-ए-आजम भगतसिंह
जयन्ती मनाएगी। गांव मलापुर की नई कार्यकारिणी ने फैसला लिया कि भगत सिंह जयंती में
बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
