HimachalPradesh

अनूठी मिसाइल: समाजसेवी मदलाल शर्मा ने लिया सिख परिवार के लोगों के क्रिया कर्म का जिम्मा

समाज सेवी मदन लाल शर्मा पूर्व पार्षद कृष्णा के परिवार को राहत राशि प्रदान करते हुए।

मंडी, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंडी के समाज सेवी मदन लाल शर्मा जेलरोड़ बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए सामने आए हैं। उन्होंने जेल रोड़ त्रासदी में पीड़ित पूर्व पार्षद कृष्णा के परिवार को इस विपदा की घड़ी में एक लाख रूपए की मदद की है। इस आपदा में पूर्व पार्षद ने अपने छोटे बेटे के अलावा पोते और बड़ी बहू को खो दिया है। मदनलाल शर्मा ने यह राशि पार्षद के पोते और पोतियों के भविष्य के लिए प्रदान की है। इस अवसर पर उनके साथ पैलेस वन के पार्षद हरदीप सिंह राजा भी थे।

मदलाल शर्मा ने पूर्व पार्षद कृष्णा देवी के परिवार के तीनों दिवंगत आत्माओं के अंतिम संस्कार से लेकर सभी क्रिया कर्मों का खर्चा उठाने का भी जिम्मा लिया है। उन्होंने अस्पताल से तीनों मृतकों को श्मशान घाट ले जाकर संस्कार का सारा खर्च उठाया। इसके कृष्णा देवी को परिवार सहित किरतपुर में दिवंगत आत्माओं की अस्तियों को प्रवाहित करने का खर्चा भी मदन लाल शर्मा ने किया । उ

न्होंने बताया कि इससे आगे और जो भी खर्चा उनके अंतिम क्रियाकर्मों तक का वही उठाएंगे और परिवार के साथ पूरा सहयोग करेंगे। इस तरह मदन लाल शर्मा ने आपसी भाईचारे की अनूठी मिसाल पेश की है, क्योंकि कृष्णा का परिवार सिख धर्म से संबंध रखता है और मदन लाल शर्मा एक हिंदू ब्राह्मण हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top