गोरखपुर, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय एवं स्कूल ऑफ़ नर्सिंग के छात्रावास में दो सेनेटरी पैड मशीनें लगाकर इनर व्हील क्लब ने महिलाओं के स्वास्थ्य, गरिमा और आत्मनिर्भरता के लिए नई मिसाल पेश की। समाज में सेवा, संवेदना और संस्कार की धारा प्रवाहित करते हुए इनरव्हील क्लब ऑफ़ गोरखपुर ने एक ऐतिहासिक पहल कर महिलाओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता और सशक्तिकरण के क्षेत्र में नई राह दिखाई है।
डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन प्रिय नारायण के नेतृत्व में क्लब अध्यक्ष श्रीमती कविता त्रिपाठी, सचिव रीना त्रिपाठी, सदस्या पल्लवी शुक्ला तथा हॉस्टल वार्डन अंजली पांडेय की उपस्थिति में क्लब ने गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय और गंगोत्री देवी स्कूल ऑफ़ नर्सिंग के महिला छात्रावास में दो अत्याधुनिक सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीनें स्थापित कीं। यह आयोजन सुविधा प्रदान करने के प्रयास के साथ महिला स्वाभिमान और स्वास्थ्य चेतना का प्रतीक भी बन गया। छात्राओं ने इस पहल का गर्मजोशी से स्वागत किया।
डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन प्रिय नारायण ने कहा कि यह मशीनें केवल उपकरण नहीं, बल्कि नारी गरिमा की रक्षा का माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि इनरव्हील क्लब का उद्देश्य समाज में स्वच्छता और समानता के प्रति चेतना फैलाना है। अध्यक्ष कविता त्रिपाठी ने कहा कि “नारी सशक्त होगी तो राष्ट्र सशक्त होगा”, और क्लब इसी विचारधारा को कर्म में बदल रहा है। उन्हाेंने कहा यह परियोजना हमारे क्लब की उस व्यापक सोच का हिस्सा है जिसके केंद्र में महिला का सम्मान और स्वास्थ्य है। हम मानते हैं कि नारी स्वच्छ और सशक्त होगी तो समाज स्वयं प्रकाशमान होगा। इनरव्हील क्लब का हर कदम समाज में एक नई चेतना और सकारात्मक बदलाव का प्रतीक है। हमारा उद्देश्य केवल मशीनें लगाना नहीं, बल्कि उन दीवारों को तोड़ना है जो अब भी महिला स्वास्थ्य से जुड़े विषयों को संकोच की परिधि में बाँधती हैं। यह पहल छात्राओं के आत्मसम्मान और सुरक्षा का नया अध्याय है।
सचिव रीना त्रिपाठी ने मशीनों के उपयोग की जानकारी देते हुए कहा कि यह सुविधा छात्राओं के लिए आत्मनिर्भरता की दिशा में सहायक होगी। यह पहल नारी सशक्तिकरण की दिशा में उठाया गया एक सार्थक और संवेदनशील कदम है, जिसने यह साबित कर दिया कि जब नारी के सम्मान की रक्षा का बीड़ा समाज की बेटियाँ और बहनें स्वयं उठाती हैं, तो हर दिशा में विकास और उजाला फैलता है। वहीं पल्लवी शुक्ला ने कहा कि इनरव्हील क्लब का हर कार्य समाज में परिवर्तन और प्रेरणा का संदेश देता है। हॉस्टल वार्डन अंजली पांडेय ने क्लब के इस योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यह सुविधा छात्राओं को आत्मविश्वास और सुरक्षा का अनुभव कराएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
