Chhattisgarh

मदकू द्वीप पर भक्ति और श्रद्धा का अद्वितीय संगम

रामरूप दास महात्यागी के साथ समूह में खड़े हुए नगर निगम धमतरी के जनप्रतिनिधि व अन्य।

धमतरी, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा के नेतृत्व में शनिवार को मदकू द्वीप की यात्रा संपन्न हुई। इस यात्रा में महापौर के साथ नगर निगम के पाषर्दगण एवं भाजपा संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को परम पूज्य रामरूप दास महात्यागी का दिव्य आशीर्वाद एवं आशीष वचन प्राप्त हुआ। महात्यागी ने अपने उद्बोधन में कहा कि त्याग, सेवा और साधना ही मानव जीवन को सार्थक बनाते हैं। उनके आशीर्वचनों ने श्रद्धालुओं के हृदय को आलोकित कर दिया। श्रद्धालुओं ने इस दौरान परम श्रद्धेय सांता राम सराफ को भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी पुण्य स्मृति को नमन किया। पूरे कार्यक्रम का वातावरण श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत रहा। मदकू द्वीप संतों की वाणी और श्रद्धालुओं की आस्था से एक बार फिर दिव्य धाम में परिवर्तित हो गया।

इस यात्रा में सभापति कौशल्या देवांगन, महेन्द्र पण्डित, ज्योति मुरली साहू, अखिलेश सोनकर, पिंटू यादव, विभा चंद्राकर, हिमानी साहू, विनय जैन, हेमंत बंजारे, कुलेश सोनी, अनीता अग्रवाल, आशा लोधी, चन्द्रभागा साहू, तल्लीन पूरी गोस्वामी, नम्रता पावर, संतोष सोनकर, ईश्वर सोनकर, भारती साहू, अज्जू देशलहरे, संजय देवांगन, मेघराज ठाकुर, शैलेश रजक, सतीश पवार, गजेंद्र कवर, नीतू द्विवेदी, लोकेश टंडन, राम सोनी, राजीव सिन्हा, भागवत यादव, भागवत साहू, नंदू लोधी, आज़ाद सोना, रिंकू यादव, इंद्रेश देवांगन, गोपाल साहू, जागेश्वर जी, विशाल द्विवेदी एवं दीप्ति जाधव समेत अनेक जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top