
रांची, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । हैवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचईसी) के पुनरुद्धार को लेकर केंद्र सरकार की ओर से गठित संसदीय समिति की बैठक पार्लियामेंट एनेक्सी भवन, दिल्ली में हुई। बैठक में एचईसी की आठों यूनियनों और ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और क्रमवार तरीके से अपनी मांग और सुझावों को समिति के समक्ष रखा।
यह जानकारी हटिया कामगार यूनियन के लालदेव सिंह ने मंगलवार दी। उन्होंने बताया कि बैठक में यूनियनों ने एचईसी की बदहाल स्थिति, मजदूरों को लंबित वेतन, तकनीकी पिछड़ापन और उत्पादन ठप रहने जैसे मुद्दों को उठाया। यूनियन प्रतिनिधियों में रमाशंकर प्रसाद, प्रकाश कुमार, एसजे मुखर्जी, आरके शाही, पूरनेन्दु मिश्रा, सनी सिंह, हरेंद्र प्रसाद और दिलीप सिंह प्रमुख रूप से मौजूद थे। यूनियनों ने एचईसी के शीघ्र पुनरुद्धार के लिए स्पष्ट नीति और समयबद्ध योजना की मांग की।
बैठक में समिति अध्यक्ष तिरुचि शिवा ने आश्वासन दिया कि एचईसी के पुनरुद्धार के लिए केंद्र सरकार गंभीर है। उन्होंने आर्थिक सहायता देने और संभावित रूप से किसी अन्य लाभकारी पीएसयू में विलय के विकल्प की भी चर्चा की।
बैठक में एचईसी के चारों निदेशक विपणन निदेशक आलोक सिंघल, उत्पादन निदेशक बीएस गर्ग, कार्मिक निदेशक मनोज कुमार लकड़ा, वित्त निदेशक मुकेश कुमार, सीएमडी प्रभारी केएस मूर्ति और उद्योग मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
