Uttar Pradesh

परिवारों में बढ़ रहे पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव को रोकने का प्रयास करेगा संघः रमेश

लोगों को संबोधित करते प्रचारक रमेश जी
पथ संचलन करते स्वयंसेवक

देवरिया, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गोरक्ष प्रांत के प्रचारक रमेश ने गुरुवार को कहा कि परिवारों में पाश्चात्य संस्कृति के बढ़ते प्रभाव को रोकने में संघ महत्वपूर्ण प्रयास करेगा।

प्रांत प्रचारक रमेश ने संघ के शताब्दी वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी तय कार्यक्रम में स्वयंसेवक टोलियों में जाकर परिवारों से संपर्क करेंगे और संघ द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी देकर संगठन से जोड़ने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा कि जब घर-घर में रामचरित मानस होगा और उसका पठन होगा तो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम और उनके भाइयों के चरित्र का ज्ञान होगा और परिवार यह जानेंगे कि विषम परिस्थितियों में भी भाइयों के बीच कैसा रिश्ता रहा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मधुसूदन मणि ने की। उन्होंने संघ के सौ वर्ष पूर्ण होने पर सभी को शुभकामना दीं। उन्होंने कहा संघ आज समाज में समाविष्ट हो रहा है। समाज आज संघ को समझ रहा है। संघ ने सौ वर्षों में अनेक ऐसे कार्य किए हैं, जिसका ऋण समाज चुका नहीं सकता।

कार्यक्रम में नगर संघचालक नमोजी, मुकुंद माधव, अमित, नगर प्रचारक सौरभ, जिला प्रचारक आकाश आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

देवरिया नगर के सोमनाथ नगर बस्ती में विजयादशमी उत्सव एवं पथ संचलन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में पथ संचलन करते हुए अनुशासित तरीके से नगर भ्रमण किए।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top