
नई दिल्ली, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने जा रही पहली विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत दो दिन बाद 25 सितम्बर को भव्य उद्घाटन समारोह के साथ होगी।
केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने मंगलवार को जेएलएन स्टेडियम पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया। उनके साथ खेल एवं युवा मामलों की राज्यमंत्री रक्षा खडसे भी मौजूद रहीं। इस दौरान खेल मंत्रालय, स्थानीय आयोजन समिति और पैरा ओलंपिक समिति (पीसीआई) के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
डॉ. मांडविया ने स्टेडियम के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया, जिनमें अक्रेडिटेशन सेंटर, मेडिकल सेंटर, वार्मअप ट्रैक और मुख्य मॉन्डो ट्रैक शामिल थे। यह वही ट्रैक है जिसका उद्घाटन उन्होंने 29 अगस्त को किया था। इसी ट्रैक पर 100 से अधिक देशों के शीर्ष पैरा एथलीट्स प्रतिस्पर्धा करेंगे। भारत की ओर से 73 पैरा एथलीट पदक की दावेदारी में उतरेंगे।
निरीक्षण के दौरान डॉ. मांडविया ने कहा, “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत बड़े अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों का भरोसेमंद गंतव्य बन चुका है। ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ की भावना के साथ हम दुनियाभर के खिलाड़ियों को भारतीय धरती पर एकजुट कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि 100 से अधिक देशों की भागीदारी यह दर्शाती है कि भारत न केवल बड़ी खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी करने में सक्षम है, बल्कि अपनी संस्कृति और खेल भावना से पूरी दुनिया को जोड़ने का कार्य कर रहा है।
इस मौके पर पेरिस पैरालंपिक पदक विजेता शरद कुमार के साथ सिमरन शर्मा और प्रीति पाल भी मॉन्डो ट्रैक पर अभ्यास करते नजर आए।
पैरा ओलंपिक समिति के अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया ने भी भारतीय दल की तैयारियों की जानकारी दी। दोनों मंत्रियों ने अक्रेडिटेशन सेंटर, वार्म-अप ट्रैक, जिम, मेडिकल सेंटर, क्लासिफिकेशन एरिया और लाउंज जैसी प्रमुख सुविधाओं का निरीक्षण किया और सभी अधिकारियों व स्वयंसेवकों को प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए पूर्ण समर्पण के साथ काम करने के निर्देश दिए। भारत पहली बार इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है, जो देश के लिए गौरव का क्षण है।
————–
(Udaipur Kiran) दुबे
