Madhya Pradesh

संघ लोक सेवा आयोग की संयुक्त भर्ती परीक्षा 2025 आज

परीक्षा के लिए लाइन में लगे परीक्षार्थी (फाइल फोटो)

– इंदौर जिले के 21 परीक्षा उप केन्द्रों पर 7 हजार 878 परीक्षार्थी शामिल होंगे

इंदौर, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आज रविवार को ईपीएसओ के साथ एपीएफसी एंड ईओ-एओ के लिये संयुक्त भर्ती परीक्षा (सीआरटी) 2025 आयोजित की जायेगी। यह परीक्षा इंदौर जिले के 21 परीक्षा उप केन्द्रों पर संपन्न होगी। इस परीक्षा में 7 हजार 878 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा का समय प्रात: 9.30 बजे से प्रात: 11.30 बजे तक रहेगा।

संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा परीक्षा केंद्रो के निरीक्षण के लिए प्रधान निज सचिव आर.के. अवस्थी को निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए है। परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन के लिये सभी परीक्षा उप केन्द्रों पर अधिकारियों को ड्यूटी लगायी गई है।

ग्वालियर में 18 केन्द्रों पर होगी यह परीक्षा

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही परीक्षा (कम्बाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट) के लिये ग्वालियर में 18 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों पर प्रात: 9.30 बजे से 11.30 बजे तक यह परीक्षा होगी। इस परीक्षा में 5 हजार 557 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।

कम्बाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये कलेक्ट्रेट के कक्ष क्र.-113 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका कॉन्टेक्ट नम्बर 0751-2446214 है। कलेक्ट्रेट के अधीक्षक श्री आई आर भगत (मोबा. 9425135143) को कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है। परीक्षा समाप्ति तक कंट्रोल रूम में परीक्षा से संबंधित शिकायत व सुझाव दिए जा सकेंगे। परीक्षा में भाग ले रहे अभ्यर्थियों को प्रात: 7 बजे अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुँचना होगा।

प्रात: 9 बजे के बाद केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षा केन्द्र में किसी प्रकार के सामान रखने की व्यवस्था नहीं होगी। साथ ही स्पष्ट किया गया है कि परीक्षार्थी मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच व किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रोनिक डिवाइस लेकर न आएं। परीक्षा के नोडल अधिकारी का दायित्व संयुक्त कलेक्टर विनोद सिंह को सौंपा गया है। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा उप सचिव नारायण स्वामी एवं अनुभाग अधिकारी आदित्य विक्रम व शादाब अहमद को पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी दी गई है।

(Udaipur Kiran) तोमर