
फरीदाबाद, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की सुरक्षा में तैनात पीएसओ करतार की सर्विस रिवॉल्वर से गोली लगने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि करतार अपनी सर्विस रिवॉल्वर की सफाई कर रहा था। पुलिस के अनुसार, घटना बुधवार देर रात करीब 11 बजे की है। पीएसओ करतार बल्लभगढ़ के सेक्टर-3 के मकान नंबर-1680 में परिवार के साथ किराए पर रह रहा था। करतार पाली के कोट गांव का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार रात के 11 बजे के लगभग वह अपनी सर्विस रिवॉल्वर को साफ कर रहा था। इसी दौरान गोली चल गई । गोली करतार के सिर में लगी। गोली लगने के बाद परिजन करतार को इलाज के लिए लेकर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। सेक्टर-3 चौकी इंचार्ज अजीत ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
