HEADLINES

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और संजय सेठ ने द्रास में कारगिल युद्ध के शहीदों को किया नमन

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए सैकड़ों युवाओं के साथ की पदयात्रा

द्रास, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को लद्दाख में 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए सैकड़ों युवाओं के साथ पदयात्रा की। मांडविया के साथ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी) कारगिल के अध्यक्ष मोहम्मद जाफर अखून भी शामिल हुए।

केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री मांडविया ने इस अवसर पर प्रतिभागियों से राष्ट्र प्रथम की भावना से प्रेरित होकर एक मजबूत और विकसित भारत के निर्माण के लिए खुद को समर्पित करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा, हम हमेशा विजयी रहे हैं। विजयी होना हमारा स्वभाव है। इस पदयात्रा के माध्यम से हम देशभर के युवाओं को यह संदेश देना चाहते हैं कि हम सभी राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को निभाने का संकल्प लें।

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने भी इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित किया और युवाओं की ऊर्जा और सशस्त्र बलों के बलिदान की प्रशंसा की।—————–

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top