
गुवाहाटी, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज गुवाहाटी स्थित असम के महान गायक दिवंगत जुबीन गर्ग के आवास पर आयोजित उनके आद्य श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति की कामना की। उन्होंने जुबीन गर्ग के शोक संतप्त परिवार मुलाकात की और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।
सोनोवाल ने आज कहा, जुबीन का भले ही शारीरिक निधन हो गया हो, लेकिन उनकी अमर रचनाएं असम के लोगों के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगी। जुबीन का सांस्कृतिक जीवन अनगिनत लोगों के लिए प्रेरणा और साहस का स्रोत बना रहेगा।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
