
विदिशा, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय किसान कल्याण तथा कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (शनिवार को) मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे विदिशा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, केन्द्रीय मंत्री चौहान प्रातः 10.30 बजे भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे विदिशा के बाढ़ वाले श्री गणेश मंदिर में पहुंचेंगे और यहां वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे दोपहर 12.30 बजे वात्सल्य स्कूल में श्री गणेश आरती कार्यक्रम में शामिल होंगे। केन्द्रीय मंत्री चौहान दोपहर एक बजे वात्सल्य स्कूल से विदिशा के खेल स्टेडियम के लिए प्रस्थान कर राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे दोपहर 2.10 बजे विदिशा के खेल स्टेडियम से होटल द रिवर इन के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर 2.20 बजे होटल द रिवर इन विदिशा में आयोजित वृहद वृक्षारोपण एवं उन्नत कृषि तकनीकी संगोष्ठी में सहभागिता करेंगे। इसके उपरांत वे भोपाल के लिए रवाना होंगे।
(Udaipur Kiran) तोमर
