
भोपाल, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । सतना और मैहर जिले के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस शहीद पद्मधर सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अमर शहीद पद्मधर सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया।
इस मौके पर केन्द्रीय कृषि मंत्री चौहान ने महाविद्यालय परिसर में स्थित अंकुर वाटिका में एक पेड मां के नाम कार्यक्रम में पौधा भी रोपा। इसके बाद वे कालेज परिसर में आयोजित युवा संसद के कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस मौके पर नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह समेत संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
पूर्व राज्यमंत्री स्व. हर्ष सिंह को अर्पित किये श्रद्धासुमन
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना प्रवास के दौरान रामपुर बघेलान में विधायक विक्रम सिंह के निवास पहुंचकर उनके पिता पूर्व राज्यमंत्री स्व. हर्ष नारायण सिंह को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। उन्होंने राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के राजेन्द्र नगर सतना स्थित निवास पहुंचकर उनके पितामह स्व. जीवनदास बागरी को श्रद्धांजलि दी। केन्द्रीय मंत्री चौहान बगहा सिविल लाइन स्थित पूर्व महापौर ममता पाण्डेय के निवास पर भी पहुंचे जहां उनकी पुत्रवधु के निधन पर शोक श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सतना कोलगवा स्थित पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य स्व. लक्ष्मी यादव के निवास और पूर्व सदस्य स्व. दयानंद कुशवाहा के निवास पहुंचकर अपनी शोक श्रद्धांजलि अर्पित की।
केन्द्रीय कृषि मंत्री सतना मुख्त्यारगंज स्थित रामदास मिश्रा के निवास पर पहुंचे। वहां उन्होंने उनकी धर्मपत्नी के निधन पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। उन्होंने अपने सुरक्षा सहयोगी मोनू सिंह परिहार के निज निवास नागौद (कचलोहा) पहुंचकर उनके स्वर्गीय बेटे अभिनव सिंह परिहार को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही दुःख की इस घड़ी में वह व्यक्तिगत रूप से परिवार से भेंट कर उन्हें साहस व सांत्वना दी। केंद्रीय कृषि मंत्री ने सतना जिले के प्रवास के दौरान जिला अस्पताल सतना पहुंचकर वहां भर्ती पूर्व विधायक शकरलाल तिवारी के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मैहर जिले के प्रवास के दौरान गुरुवार को अमरपाटन पहुंचकर पूर्व राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल के पिता स्व. भैयालाल पटेल के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
मां शारदा की ड्योढी में दर्शन कर संत रविदास की पूजा अर्चनाकेंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मैहर जिले के प्रवास के दौरान गुरुवार को मैहर में मां शारदा मंदिर की ड्योढी के दर्शन किये और संत रविदास आश्रम में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर सांसद गणेश सिंह, विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी सहित जनप्रतिनिधि तथा बडी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर
