

– केन्द्रीय कृषि मंत्री ने विदिशा के गुलाबगंज में किया लोकार्पण-शिलान्यास व हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण
विदिशा, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गुलाबगंज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर लोकार्पण, शिलान्यास और हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया है। इससे पहले 22 विभागो के द्वारा विभागीय योजनाओं को रेखांकित करने वाली प्रदर्शनी का अवलोकन कर हितग्राहियों से संवाद किया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनता की जिदंगी बदलना ही उनके जीवन का उद्धेश्य है। इस कार्य में केन्द्र व राज्य सरकार मिलकर जन हितेषी कामो को तीव्र गति से पूरा कर रही है।
केन्द्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बहनो को जो अधिकार मिले हैं, उनसे सभी सबल हो रही है। उन्होंने लाड़ली बहना योजना को रेखांकित करते हुए कहा कि नारी शक्ति को बढावा देने के लिए इस अभिनव प्रयोग का अन्य राज्य भी क्रियान्वित कर रहे है। उन्होंने मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए योजनाओं को निरन्तर जारी रखने पर साधुवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हर बहन लखपति बने इसके लिए जिले में विशेष पहल की जाएगी ताकि स्वसहायता समूह के माध्यम से विदिशा जिला माडल के रूप में जाना जा सकें। हर भाई बहन का पक्का घर हो, इसके लिए विशेष पहल जिले में की जा रही है। अब कोई गरीब कच्चे मकान में नहीं रहेगा, इसके लिए विभिन्न योजनाओं के तहत शेष हितग्राहियों को सर्वे उपरांत पक्के आवास आवंटन की कार्यवाही की जाएगी।
केन्द्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि जन लोक कल्याण शिविर का उद्धेश्य है कि योजनाओं से लाभाविंत होने वाले हितग्राहियों को सार्वजनिक स्थलों पर सबके सामने लाभांवित करना है, ताकि उनको देखकर अन्य हितग्राहियों को प्रेरणा मिले। उन्होंने कहा कि जिले के ऐसे दिव्यांग जिन्हें बैटरी वाली गाडी (मोटराईज्ड) की आवश्यकता है तो उन्हें ऐसी डिजाईन वाली गाडी प्रदाय की जाएगी, जिसके माध्यम से वे अपना स्वरोजगार भी संचालित कर सकें। उन्होंने विभिन्न योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों से कहा कि वे योजनाओं से लाभ लेकर परिवार के जीवन स्तर में बदलाव लाएं।
लोकार्पण, शिलान्यासकेन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 38.29 करोड की लागत से पूर्ण कराए जाने वाले निर्माण कार्यो का निर्माण, शिलान्यास किया, जिसमें बासौदा एवं विदिशा विधानसभा क्षेत्र के कुल 22 निर्माण कार्य जिनकी लागत 34.21 करोड़ है का भूमिपूजन किया है और 4.08 करोड़ की लागत से पूर्ण कराए गए चार निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया है। पीएम जनमन योजना के अंतर्गत 1445.29 लाख की लागत के 28.46 किलोमीटर सड़को का भूमिपूजन किया गया।
केन्द्रीय मंत्री चौहान ने गुलाबगंज में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में विभिन्न विभागो के माध्यम से क्रियान्वित हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को योजनावार प्रतीक स्वरूप हितलाभ का वितरण किया, जिसमें प्रमुख रूप से पीएम आवास योजना, सीएलएफ ऋण वितरण, उत्कृष्ट कार्य करने वाली सखी, लखपति दीदी, स्प्रिकल, मृदा परीक्षण कार्ड, मिनी किट, सब्जी किट, पीएम फसल बीमा योजना तथा उद्यानिकी विभाग की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना, फूल क्षेत्र विस्तार योजना, सब्जी क्षेत्र एमआईडीएच योजना, जैविक खेती, यांत्रिकीकरण, परड्राप मोर कॉप, तथा खाद्य विभाग की पात्रता पर्ची, उज्जवला योजना और आदिम जाति कल्याण विभाग के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, अंतराजाति विवाह प्रोत्साहन, स्वास्थ्य विभाग की आयुष्मान कार्ड, सामाजिक न्याय विभाग की सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह योजना, मुख्यमंत्री दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन, उद्योग विभाग की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग की लाडली बहना योजना और लाड़ली लक्ष्मी योजना, राजस्व विभाग की पीएम किसान सम्माननिधि और बैंको के माध्यम से क्रियान्वित प्रधानमंत्री मुद्रा योजना इस प्रकार विभिन्न योजनाओं के कुल 77 हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप संबंधित योजना के हितलाभ से लाभांवित किया गया।
स्वास्थ्य उपचार केम्पजन समस्या निवारण शिविर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उपचार केम्प का भी आयोजन किया गया था जिसमें प्रमुख रूप से स्त्री रोग, शिशु रोग, नाक, कान गला, हड्डी, मानसिक, नेत्र, चर्म, दंत रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की विशेष तौर पर मौजूदगी रही और उनके द्वारा ग्रामीणजनों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर रोगोपचार दवाइयां प्रदाय की गई।
विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं के साथ-साथ केम्प में आयुष्मान कार्ड व दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने की विशेष तौर पर सुविधा मुहैया कराई गई थी शिविर स्थल पर कुल 1201 मरीजो का परीक्षण किया गया जिसमें 584 पुरूष और 617 महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण संबंधित चिकित्सकों द्वारा कर उन्हें रोगोपचार दवाईयां निशुल्क प्रदाय की गई है।
(Udaipur Kiran) तोमर