Madhya Pradesh

केन्‍द्रीय मंत्री सिंधिया आज गुना जिले में विभिन्न बाढ़ प्रभावित ग्रामों का करेंगे दौरा

ग्वालियर पहुंचने पर मीडिया से बात करते हुए केन्द्रीय मंत्री सिंधिया

भोपाल, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । केन्‍द्रीय संचार एवं पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र के चार दिवसीय प्रवास के तीसरे दिन शनिवार को अशोक नगर और गुना जिले के भ्रमण पर रहेगें। वे यहां बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेंगे और ग्रामीणों से संवाद करेंगे।

जारी कार्यक्रम के अनुसार केन्‍द्रीय मंत्री सिंधिया शाम चार बजे तक अशोकनगर जिले के भ्रमण पर रहेंगे और इसके बाद शाम 04:30 बजे गुना जिले के बजरंग पहुंचेगे, जहां पीएम श्री नवोदय विद्यालय में राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होगें। इसके पश्‍चात शाम 06 बजे से शाम 07:30 बजे तक गुना में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पश्‍चात सर्किट हाऊस गुना में रात्रि विश्राम करेगें।

केन्‍द्रीय मंत्री सिंधिया अगले दिन रविवार, 24 अगस्‍त को 10:15 बजे से सर्किट हाउस गुना से प्रस्‍थान कर प्रात: 11:45 बजे बमोरी और फतेहगढ में बाढ़ प्रभावित ग्रामों का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण पश्‍चात सिंधिया फतेहगढ़ से दोपहर 03 बजे भोपाल के लिये प्रस्‍थान करेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top