Madhya Pradesh

केंद्रीय मंत्री सिंधिया आज शिवपुरी जिले के प्रवास पर, विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

ज्योतिरादित्य सिंधिया

शिवपुरी, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज (बुधवार) को मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान सिंधिया विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और विकास कार्यों की सौगात देंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय मंत्री सिंधिया आज दोपहर एक बजे पिछोर के गरेठा पहुंचकर उपकेंद्र का लोकार्पण करेंगे। इसके उपरांत 2:30 बजे ग्राम चमरौआ में उपकेंद्र के शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 4:30 बजे ग्राम मुहासा में उपकेंद्र का शिलान्यास करेंगे तथा शाम 6:30 बजे ग्राम पिपरा में उपकेंद्र के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके उपरांत अशोकनगर जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया 11 सितंबर को अशोकनगर और गुना जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसी प्रकार 12 सितम्बर को प्रातः 11:40 बजे एमपीटी टूरिस्ट विलेज से प्रस्थान कर कोटा सोसायटी ग्राउंड, कोटा भगोरा पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात दोपहर एक बजे छत्री रोड शिवपुरी स्थित परिणय वाटिका में आयोजित व्यापारिक एवं औद्योगिक समरसता सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। इसके बाद 2:15 बजे फिजिकल कॉलेज रोड, शांति नगर पहुंचेंगे और शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया महाविद्यालय पी.एम.कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के नवीन भवन का उद्घाटन एवं ककरवाया में लॉ कॉलेज का भूमिपूजन करेंगे।

तत्पश्चात वे अपराह्न 3:45 बजे नक्षत्र वाटिका, शिवपुरी में प्रेस क्लब शिवपुरी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात अपराह्न 5:25 बजे ग्राम सिंहनिवास पहुंचेंगे और सिंहनिवास विद्युत उपकेंद्र के शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके उपरांत होटल जय विलास पैलेस के लिए रवाना होंगे। (हि.स./ युगल किशोर

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top