Madhya Pradesh

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने ग्वालियर में निर्माणाधीन “अटल स्मारक” का लिया जायजा

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने ग्वालियर में निर्माणाधीन “अटल स्मारक” का लिया जायजा

– गुणवत्ता व पूरी भव्यता के साथ जल्द से जल्द स्मारक का काम पूर्ण कराने के दिए निर्देश

ग्वालियर, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर की सुरम्य सिरोल पहाड़ी पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में तेजी के साथ भव्य “अटल स्मारक” आकार ले रहा है। केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को निर्माणाधीन अटल स्मारक का जायजा लिया। उन्होंने गुणवत्ता के साथ अटल स्मारक के सभी कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश कार्य एजेंसी को दिए।

दरअसल, राज्य शासन ने अटल स्मारक के निर्माण के लिये लगभग 20 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है। लगभग 10 एकड़ में यह स्मारक निर्माणाधीन है। निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि अटल स्मारक का निर्माण पूरी भव्यता के साथ किया जाए। यहाँ पर अटलजी के जीवन से जुड़ीं स्मृतियाँ संजोई जाएंगी। यह स्थल देश के आध्यात्मिक केन्द्र के रूप में स्थापित होगा। साथ ही यहाँ पर लोगों को अटलजी के जीवन के संबंध में जीवंत अनुभव मिलेगा।

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विधायक मोहन सिंह राठौर, भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया एवं मुन्नालाल गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उनके साथ थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top