
रांची, 07 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने गुरुवार को रांची स्थित अपने कार्यालय में युवा लोक गायक आशुतोष द्विवेदी का ऑपरेशन सिंदूर पर बना गीत लॉन्च किया। इस गीत को आशुतोष ने भारतीय सेना की वीरता और समर्पण को समर्पित किया है। साथ ही पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।इस अवसर पर मंत्री संजय सेठ ने कहा कि देश की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान में घुस कर आतंकियों और उनके ठिकानों को तबाह कर मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने आशुतोष द्विवेदी को इस नए गीत के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
