
रायपुर 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले आज बुधवार से गुरुवार दाे दिवसीय छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। मंत्री आठवले आज राजधानी रायपुर पहुँचकर राज्य अतिथि गृह में छत्तीसगढ़ सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान वे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे और इन योजनाओं को और अधिक प्रभावी ढंग से ज़मीन पर लागू करने के लिए सुझाव व मार्गदर्शन देंगे। बैठक के पश्चात वे मीडिया से संवाद करेंगे और केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं तथा समाज के वंचित वर्गों के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी साझा करेंगे।
दौरे के दौरान मंत्री आठवले गुरुवार को रायगढ़ जाएंगे, जहाँ वे 40वें अंतरराष्ट्रीय चक्रधर समारोह-2025 और सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह समारोह छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और कलात्मक परंपराओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करता है। मंत्री महोदय इस अवसर पर कलाकारों, आमंत्रित गणमान्य व्यक्तियों और स्थानीय समुदाय के साथ सहभागिता करेंगे।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
