
कुल्लू, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय राज्य मंत्री (महिला एवं बाल विकास मंत्रालय) सावित्री ठाकुर शुक्रवार काे कुल्लू व मनाली विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर कुल्लू पहुंचीं। यहां पहुंचकर उन्होंने सेउबाग़ पुल, बन्दरोल, रायसन, दोह्नुनाला, पतलीकुहल से 17 मील से वापिस रायसन, लेफ्ट बैंक से होकर मनाली तक का दौरा किया तथा प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनी।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने इस दौरान एनएचएआई, लोक निर्माण, तथा बीआरओ के अधिकारियों से भी चर्चा की तथा सडक बहाली को जल्द सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह
