Assam

केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने गुवाहाटी में की समीक्षा बैठक

Union Minister Jitin Prasada reviewing central schemes in Kamrup Metro.

गुवाहाटी, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कामरूप (मेट्रो) जिला आयुक्त कार्यालय के सभागार में आज केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में कामरूप (मेट्रो) जिले के विभिन्न विभागों में लागू की जा रही केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा की गई। इस अवसर पर गुवाहाटी की सांसद बिजुली कलिता मेधी, गुवाहाटी नगर निगम के महापौर मृगेन शरणिया, पूब गुवाहाटी के विधायक सिद्धार्थ भट्टाचार्य, दिसपुर के विधायक अतुल बोरा, कामरूप (मेट्रो) के आयुक्त सुमित सत्तावन और जिला विकास आयुक्त पारिजात भुइयां उपस्थित रहे।

बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री ने जनकल्याणकारी योजनाओं को समय पर लागू करने पर विशेष जोर दिया। बैठक में शहरी विकास, स्वास्थ्य, जिला परिषद, लोक निर्माण (सड़क), शिक्षा, समग्र शिक्षा, श्रम, भूमि संरक्षण, असम राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, जन स्वास्थ्य अभियंत्रण, कृषि, हथकरघा एवं वस्त्र तथा खेल विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।

संबंधित विभागों ने अपने-अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत की।

समीक्षा बैठक के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री ने आर्य विद्यापीठ कॉलेज के खेल मैदान में ‘जिला उद्यम समागम’ प्रदर्शनी का शुभारंभ किया, जो आरएएमपी योजना के तहत असम सरकार के उद्योग, वाणिज्य एवं सार्वजनिक उद्यम विभाग के सहयोग से आयोजित की जा रही है। यह प्रदर्शनी आगामी 31 अक्टूबर तक चलेगी।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top