

भावनगर, 30 जून (Udaipur Kiran) । केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री निमूबेन बांभणिया की अध्यक्षता में साेमवार काे वरिष्ठ नागरिकों के लिए मूल्यांकन शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्हाेंने ने शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। कहा कि वयोश्री योजना वरिष्ठ नागरिकों तक पहुंचे और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए, इसके लिए भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, एलिम्को के सहयोग से 30 जून से 15 जुलाई, 2025 तक भावनगर शहर और तालुकाओं में विभिन्न मूल्यांकन शिविर आयोजित किए जाएंगे।
30 जून से 3 जुलाई तक भावनगर शहर, पूर्व, पश्चिम और ग्रामीण क्षेत्रों के 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए सर्टिफिकेट टी. जनरल अस्पताल में मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया है। इस मूल्यांकन के माध्यम से भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, एलिम्को सहायक निर्माण केन्द्र उज्जैन द्वारा 15 प्रकार के उपकरणों जैसे छड़ी, बैसाखी, वॉकर, कान की मशीन, कृत्रिम दांत, व्हीलचेयर, जेल फोम कुशन, घुटने का ब्रेस, फुट केयर किट, एलएस बेल्ट, सरवाइकल कॉलर, सीट के साथ छड़ी, कमोड के साथ फोल्डिंग कुर्सी आदि के परीक्षण हेतु वरिष्ठ नागरिकों को आधार कार्ड एवं 15 हजार रुपये या इससे कम आय प्रमाण पत्र के साथ नि:शुल्क पंजीयन की व्यवस्था की गई है। 4 जुलाई को घोघा तालुका के सामुदायिक केंद्र, 5 जुलाई को शिहोर तालुका के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 7 जुलाई को वल्लभीपुर तालुका के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 8 जुलाई को उमराला तालुका के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 9 जुलाई को तलाजा तालुका के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 10 जुलाई को महुवा तालुका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 10 जुलाई को जेसर तालुका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 14 जुलाई को गरियाधर तालुका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा 15 जुलाई को पालीताणा तालुका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग-अलग स्थानों पर मूल्यांकन शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस मूल्यांकन के साथ ही वृद्धावस्था पेंशन योजना, प्रधानमंत्री वय वंदना आयुष्मान कार्ड तथा आयकर रिटर्न के फॉर्म जारी किए जाएंगे।
इस अवसर पर महापौर भरतभाई बराड, स्थायी सभापति राजूभाई राबडिया, उप महापौर मोनाबेन पारेख, नगर आयुक्त एनके मीणा, पुलिस अधीक्षक डॉ. हर्षद पटेल, अतिरिक्त कलेक्टर एनडी गोवाणी, नेता कुमारभाई शाह, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी एसजी चौधरी सहित अन्य नेता, नगरसेवक तथा सर्टिफिकेट टी. अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित थे।
————————-
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad
