
जयपुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले कल एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुचेंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री बुधवार सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर मुंबई एयरपोर्ट से रवाना हो कर सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे । केंद्रीय राज्य मंत्री अठावले 11 बजकर 10 मिनट पर रवाना होकर चाकसू स्थित एक शैक्षणिक संस्थान के समारोह शिरकत करेंगे । उसके बाद वह दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर 1 बजे खासा कोठी स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में मीडिया से रूबरू होगे। इसके बाद 2 बजे वें कार रैली को रवाना करेंगे तत्पश्चात केंद्रीय मंत्री शास्त्री नगर व जगतपुरा में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
—————
(Udaipur Kiran)
