Uttar Pradesh

केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया रोजगार मेला कार्यक्रम का शुभारंभ

वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान

वाराणसी, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित कृषि प्रेक्षागृह में शुक्रवार को मिशन रोजगार के तहत वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 51 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के स्थानीय आयोजन रोजगार मेला का केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 51 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नियुक्ति पत्र का वितरण किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन को ध्यान पूर्वक सुना। इस अवसर पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति अजित कुमार चतुर्वेदी, ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारीगण एवं विश्वविद्यालय के प्रोफेसरगण मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top