Uttrakhand

केंद्रीय सड़क राज्यमंत्री अजय टम्टा ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की

देहरादून, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा ने राष्ट्रीय राजमार्ग, बीआरओ, पीएमजीएसवाई, लोक निर्माण विभाग तथा संचार सेवाओं से जुड़ी सभी मोबाइल नेटवर्क कंपनियों के अधिकारियों के साथ विकास एवं विभागीय प्रगति की समीक्षा की।

गुरुवार को यहां कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय मंत्री टम्टा ने सभी विभागों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चल रहे कार्यों की प्रगति, संचार सेवाओं के सुदृढ़ीकरण, सड़क निर्माण की गुणवत्ता एवं गति पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीओएस के स्थान पर पृथक से आगणन गठित कर मोर्थ को भेजा जाए। एचोली से हनुमान मंदिर तक मार्ग पर पड़े गड्ढों एवं मिट्टी को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि एलागाड़–जुम्मा सड़क के चौड़ीकरण के बाद वर्षा एवं भूस्खलन से सड़क का कुछ भाग क्षतिग्रस्त हुआ है, जिसके पुनर्निर्माण के लिए बीआरओ की ओर से टीएचडीसी के माध्यम से आगणन तैयार किया जा रहा है। इस कार्य में शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बीआरओ को 8.3 किमी भूमि अधिग्रहण संबंधी कार्यवाही पूर्ण करने तथा छीयालेख टनल की डीपीआर तैयार करने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन जौलजीबी–मुनस्यारी–बैजनाथ सड़क के जनपद पिथौरागढ़ में चार चरण जौलजीबी–बंगापानी, बंगापानी–मुनस्यारी, मुनस्यारी–गिरगांव एवं गिरगांव–कपकोट — की समीक्षा की जाए। बीआरओ मुनस्यारी–मिलम सड़क मार्ग पर कार्य प्रगति तेज करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने घाट–बैंड से पंचेश्वर तक जोड़ने के लिए आगणन भेजे जाने के निर्देश दिए, जिससे पिथौरागढ़–टनकपुर की दूरी कम हो सकेगी। साथ ही पंचेश्वर में पुल निर्माण के लिए भी डीपीआर को सेतुबंध में प्रस्तावित करने के निर्देश भी दिए।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top