HEADLINES

मुख्यमंत्री से मिले केंद्रीय राज्यमंत्री अठावले, की सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों की सराहना

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले सौजन्य मुलाकात करते

रायपुर, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मंगलवार को मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर राज्य शासन द्वारा सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्गों, वृद्धजनों तथा दिव्यांगजनों के लिए संचालित योजनाओं के संबंध में मुख्यमंत्री ने विस्तृत चर्चा की। उन्होंने केंद्र प्रवर्तित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के प्रति राज्य सरकार के प्रयासों की जानकारी दी।

केंद्रीय राज्यमंत्री श्री अठावले ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि, राज्य सरकार केंद्र की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभा रही है। केंद्र एवं राज्य सरकार समन्वय के साथ समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित भाव से कार्य करती रहेंगी। इस अवसर पर वन मंत्री केदार कश्यप भी उपस्थित थे।

———————-

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top