शिमला, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । देश भर में शुक्रवार को डाक विभाग की ओर से आयोजित 17वें रोजगार मेले के तहत 40 स्थानों पर एक साथ नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से देश के 51 हजार नवनियुक्त युवाओं को संबोधित किया और उन्हें नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में यह कार्यक्रम भारतीय आलू अनुसंधान संस्थान (सीपीआरआई) के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता के केंद्रीय राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
शिमला में कुल 93 नवनियुक्त युवाओं को विभिन्न केंद्रीय विभागों में सेवाएं देने के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इनमें डाक विभाग, गृह मंत्रालय, रेलवे, वित्तीय सेवाएं, केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर, उच्च शिक्षा विभाग, तथा पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय शामिल हैं।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री बी.एल. वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि रोजगार मेलों के माध्यम से अब तक 11 लाख से अधिक युवाओं को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्तियां दी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका बेहद अहम है और केंद्र सरकार उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर रही है।
मंत्री ने युवाओं से अपील की कि वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और सेवा भाव से देश की जनता की सेवा करें। वहीं, नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे अपनी ड्यूटी पूरी लगन से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि इस नियुक्ति से उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और उन्हें समाज की भलाई के लिए काम करने का अवसर मिलेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
