Haryana

सोनीपत: ओएसडी के भतीजे के निधन पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने शोक जताया

सोनीपत: केंद्रीय         शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री के ओएसडी वीरेंद्र बढ़खालसा को सांत्वना         देते हुए

सोनीपत, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री

के ओएसडी वीरेंद्र बढ़खालसा के 22 वर्षीय भतीजे प्रीत दहिया, सुपुत्र जयदेव दहिया के

निधन पर बढखालसा गांव स्थित उनके निवास पर पहुंचकर शोक व्यक्त किया। प्रीत दहिया का

एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया था। मनोहर लाल ने कहा कि यह खबर

न केवल परिवार के लिए, बल्कि समूचे क्षेत्र और समाज के लिए अत्यंत पीड़ादायक है।

शनिवार को मनोहर लाल

ने परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रीत दहिया एक प्रतिभावान,

सौम्य और विनम्र स्वभाव का युवा था, जिसकी असामयिक विदाई से मन व्यथित है। इस कठिन

समय में मैं परिवार के साथ खड़ा हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान

दे और परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। युवा अवस्था में इस प्रकार

का चला जाना न केवल परिवार बल्कि समाज के लिए भी अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई संभव

नहीं। प्रीत दहिया के निधन पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, सामाजिक

संगठनों और नागरिकों ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top