Haryana

दिवंगत आईपीएस वाई पूरन कुमार के परिजनों से मिले केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनाेहर लाल वाई पूरन कुमार की पत्नी व बेटियाें से मुलाकात करते हुए

चंडीगढ़, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय ऊर्जा मंत्री एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को चंडीगढ़ पहुंचकर आत्महत्या करने वाले आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के परिजनों से मुलाकात की।

गुरुवार को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने दिवंगत वाई पूरन कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार तथा उनकी दोनों बेटियों से बातचीत की। इस दाैरान मंत्री मनोहर लाल ने अमनीत पी कुमार के साथ इस मामले को लेकर चल रही जांच को लेकर भी बात की। उन्होंने इस मामले में परिवार को हरसंभव मदद और निष्पक्ष जांच का भी आश्वासन दिया।

उल्लेखनीय है कि आईपीएस वाई पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियाें के खिलाफ जांच शुरू की है। दिवंगत पूरन कुमार की अंतिम अरदास 26 अक्टूबर को पंचकूला के निकट गुरुद्वारा नाडा साहिब में होगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top