Haryana

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने सोनीपत से पंजाब में रवाना किए राशन के ट्रक

सोनीपत: बाढ़ प्रभावित परिवारों की सहायतार्थ राहत सामग्री रवाना करते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल

सोनीपत, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । पंजाब

में आई भयंकर बाढ़ से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए हरियाणा ने कदम बढ़ाते हुए

राहत सामग्री भेजी है। केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने कहा

कि इस प्राकृतिक आपदा ने हजारों परिवारों को प्रभावित किया है, लेकिन संकट की घड़ी

में पंजाब अकेला नहीं है। हरियाणा की जनता उनके साथ खड़ी है।

शनिवार

को सोनीपत सेक्टर-7 स्थित भाजपा कार्यालय से मनोहर लाल ने राहत सामग्री से भरे ट्रक

को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि हरियाणा हमेशा सेवा और सहयोग की

भावना से आगे आता रहा है और इस बार भी सोनीपत जिले की जनता व संस्थाओं ने मिलकर मानवीय

मूल्यों की मिसाल कायम की है।

रवाना

किए गए ट्रक में जीवन-यापन के लिए आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं। इनमें 500 फूड पैकेट रखे

गए हैं, जिनमें आटा, चावल, दाल, सूखा दूध, चीनी, मसाले, साबुन, टूथब्रश, टूथपेस्ट और

पैकेज्ड पानी शामिल हैं। इसके अलावा 500 मेडिकल किट तैयार की गई हैं, जिनमें प्राथमिक

उपचार की दवाइयां रखी गई हैं। साथ ही एक हजार मच्छरदानियां भी भेजी गई हैं ताकि बरसात

के बाद होने वाली बीमारियों और मच्छरों से लोगों को बचाव मिल सके।

केंद्रीय

मंत्री ने बताया कि आज भेजा गया पहला ट्रक जिला होशियारपुर के लिए रवाना हुआ है। आने

वाले दिनों में गुरदासपुर (बटाला) और पठानकोट जिलों के लिए भी सोनीपत से ट्रक भेजे

जाएंगे। यह प्रक्रिया तब तक जारी रहेगी जब तक सभी प्रभावित परिवारों तक मदद नहीं पहुँच

जाती।

इस अवसर

पर राई विधायक कृष्णा गहलावत, सोनीपत विधायक निखिल मदान, गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान,

मेयर राजीव जैन, जिलाध्यक्ष विजेंद्र मलिक, जिला अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, जिला महामंत्री

नीरज कुमार ठरु पूर्व जिला अध्यक्ष जसबीर दोदुआ, भाजपा

नेता माईराम कौशिक, भाजपा नेता देवेन्द्र कौशिक,

जिला अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, रविंद्र

दिलावर, आजाद नेहरा, अजय दहिया जिला उपाध्यक्ष, तरुण देवी दास जिला महामंत्री, विकास

कौशिक मंडल अध्यक्ष मुरथल, मनीष चौहान, वेदपाल शास्त्री, सुरेंद्र मदान जिला उपाध्यक्ष

राजेश शांडिल्य कार्यालय प्रभारी, सुमित आतिल,आरती शर्मा, बबीता दहिया, किशोर वशिष्ठ

आदि उपस्थित थे

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top