
नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सरकार के मुखिया के रूप में कार्य करते हुए 24 वर्ष पूरे होने पर बधाई दी। उन्होंने उन्हें देश को वैश्विक मंच पर अलग पहचान दिलाने वाला नेता बताया।
मनोहर लाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा- मां भारती की अनवरत सेवा के प्रेरक 24 वर्ष पूर्ण होने पर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं। 7 अक्टूबर 2001 को उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेकर जनसेवा की जो प्रेरणादायी यात्रा आरंभ की थी, वह आज नए भारत के निर्माण का मार्गदर्शन कर रही है। एक सामान्य कार्यकर्ता से लेकर देश के प्रधान सेवक के रूप में मोदी जी की यह यात्रा सेवा, समर्पण और राष्ट्रप्रथम का ऐसा अद्भुत समागम है जिसने आज देश को वैश्विक पटल पर एक अलग पहचान दिलाई है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
