
शिमला, 28 जून (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के क्षेत्र स्पिति पहुंचे केंद्रीय संसदीय कार्य एवं जनजातीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को काजा में करोड़ों की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री जन विकास योजना (PMJVK) के तहत कई कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा करते हुए क्षेत्र के चहुंमुखी विकास का भरोसा दिलाया।
काजा पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री का लोगों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार जनजातीय क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।कहा कि काजा में उच्च ऊंचाई खेल प्रशिक्षण केंद्र, आइस हॉकी रिंग और अत्याधुनिक खेल प्रशिक्षण केंद्र की आधारशिला रखी गई है, जिससे स्थानीय युवाओं को खेलों के क्षेत्र में बेहतर अवसर मिल सकेंगे।
कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय का प्रभार मिलने के तुरंत बाद उन्होंने लाहौल-स्पिति के दौरे की योजना बनाई ताकि क्षेत्र की वास्तविक समस्याओं को जानकर समाधान की दिशा में काम किया जा सके। उन्होंने ताबो से आगे सड़क की खराब हालत का भी जिक्र किया और बताया कि सड़क की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आने वाले वर्षों में शिमला से रामपुर होकर किन्नौर, लाहौल-स्पिति तक की सभी मुख्य सड़कें डबल लेन की जाएंगी, जिससे आवागमन में सुगमता आने के साथ-साथ स्थानीय लोगों के जीवन स्तर में भी सुधार होगा।
स्पिति में तेजी से लोकप्रिय हो रहे होम स्टे मॉडल की भी सराहना की और इसे आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सकारात्मक पहल बताया। कहा कि, यह मॉडल न केवल रोजगार के अवसर सृजित कर रहा है, बल्कि पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति से जुड़ने का अवसर भी दे रहा है।
इस अवसर पर मंडी से सांसद कंगना रनौत और स्थानीय विधायक अनुराधा राणा भी उपस्थित रहीं। विधायक अनुराधा राणा ने क्षेत्र की जनता को विकास की बहुमूल्य सौगात देने के लिए केंद्र सरकार और केंद्रीय मंत्री का आभार जताया। केंद्रीय मंत्री रिजिजू रविवार को भी लाहौल-स्पिति जिले के अन्य हिस्सों के दौरे पर रहेंगे और विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
——————-
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
