
रांची, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंदीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने बिरसा मुंडा रांची एयरपोर्ट में आपातकाल चिकित्सीय सुविधाएं बहाल करने के उद्देश्य से बुधवार को मेडिकल सहायता केंद्र का उद्घाटन किया। मौके पर केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने कहा कि एयरपोर्ट पर यह सेवा यात्रियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए एक बड़ी पहल है। केंद्र सरकार का प्रयास है कि देश के सभी प्रमुख एयरपोर्ट्स पर इस प्रकार की सुविधाएं सुलभ हों। उन्होंने क्यूरेस्टा की टीम और एयरपोर्ट प्रबंधन को बधाई दी।
क्यूरेस्टा हॉस्पिटल समूह की ओर से संचालित इस मेडिकल सहायता केंद्र में खास तौर पर रांची एयरपोर्ट पर प्रतिदिन आने-जाने वाले हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी। यहां सुबह से देर रात तक डॉक्टरों और प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ की टीम मौजूद रहेगी। किसी भी आकस्मिक स्थिति में यात्री को फर्स्ट एड, बीपी, शुगर जांच, ऑक्सीजन सपोर्ट, स्ट्रेचर, व्हीलचेयर जैसी सुविधाएं तुरंत मिल सकेंगी। गंभीर स्थिति में मरीज को निकटवर्ती अस्पताल रेफर भी किया जा सकेगा।
उद्घाटन समारोह में एयरपोर्ट निदेशक आरआर मौर्या, मनोज सिंह, डॉ संजय कुमार, डॉ मेजर रमेश दास, डॉ सुचिता, डॉ अनुज, क्यूरेस्टा के अन्य मेडिकल स्टाफ और एयरपोर्ट के अधिकारी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
