भुवनेश्वर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं संबलपुर सांसद धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र संबलपुर में ‘सेवा पखवाड़ा’ का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने आम जनता से इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि सेवा पखवाडा समाज में सकारात्मक बदलाव लायेगा।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सबसे पहले संबलपुर सैनिक स्कूल परिसर में विद्यार्थियों, शिक्षकों, नागरिकों और स्वयंसेवी संगठनों के साथ मिलकर पाैधरोपण किया। इसके बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने देवईपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान में भाग लेकर लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत-जनआरोग्य योजना कार्ड और टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित किए। इस मौके पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान शिविर में भी केंद्रीय मंत्री सम्मिलित हुए।
धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा आरंभ किया गया “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान भावनात्मक और प्रेरणादायी पहल है। पाैधरोपण केवल पर्यावरण संरक्षण ही नहीं, बल्कि यह माँ के प्रति प्रेम, श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर ओडिशा में इस अभियान के दूसरे चरण के तहत 75 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से केवल संबलपुर जिले में साढ़े चार लाख पौधे लगाए जाएंगे। सैनिक स्कूल परिसर में भी इस अवसर पर व्यापक पाैधरोपण किया गया। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग देने वाले स्वयंसेवकों, वन विभाग, शिक्षा विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने आगे कहा कि सेवा सर्वोपरि है। समाज के हर वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। साथ ही रक्तदान को महादान बताते हुए उन्होंने युवाओं को इस पुनीत कार्य में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर धर्मेन्द्र प्रधान ने सैनिक स्कूल परिसर में वीर जवानों की स्मृति में श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता महंतो
