RAJASTHAN

केंद्रीय मंत्री ने ऑटो टिपर से कचरा इकट्ठा कर दिया स्‍वच्‍छता संदेश

Alwar
अलवर.
अलवर। ऑटो में सवार केंद्रीय और राज्यमंत्री।
अलवर.  कार्यक्रम  में शामिल नेता व आमजन।

अलवर , 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव तथा वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री संजय शर्मा ने शुक्रवार को अलवर के हृदय स्थल होप सर्कस पर सेवा पखवाडे के अंतर्गत ‘एक दिन, एक घण्टा, एक साथ’ थीम पर आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम की अगुवाई की। 40 से अधिक संगठनों व बडी संख्या में आमजन की सहभागिता से सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान दोनों मंत्रियों ने आमजन को स्वच्छता की शपथ दिलाकर स्वच्छ अलवर का संदेश दिया तथा विकसित भारत क्विज के पोस्टर व स्वच्छता थैले का विमोचन किया।

केंद्रीय वन मंत्री और स्‍थानीय सांसद यादव ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता ईश्वर के नजदीक ले जाने का विषय है। विकसित भारत के सपने को साकार करने में परिवेश को सुन्दर व स्वच्छ बनाया जाना अहम घटक है। इसी उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन चलाकर हर घर में शौचालय बनवाने का कार्य किया जिससे देश में स्वच्छता के क्षेत्र में वृहद परिवर्तन आया है। इससे आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढने के साथ स्वच्छता के महत्व को भी बढावा मिला है।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा, सेवा ही राष्ट्र निर्माण का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि अलवर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने का काम केवल सफाई कर्मचारियों का ही नहीं हैं, वरन हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी भी है। अतः वर्ष 2025 की स्वच्छता क्रांति में हम सभी को सामूहिक जनसहभागिता के साथ आगे आकर अलवर को स्वच्छ व सुन्दर शहर बनाने की दिशा में काम करने की महती आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अलवर को लीगेसी वेस्ट मुक्त करने में निरन्तर कार्य किया जा रहा है। आने वाले समय में जीरो लीगेसी वेस्ट करने की दिशा निरन्तर सार्थक प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि होप सर्कस से सागर जलाशय तक नाइट ट्यूरिज्म विकसित करने का भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अलवर जिले के 16 सरकारी स्कूलों को चन्हित किया गया है, जिन्हें स्वच्छता मॉडल बनाने की दिशा में जिला प्रशासन कार्य कर रहा है।

वन राज्य मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि अलवर शहर को स्वच्छ व सुन्दर शहर बनाने की दिशा में निरन्तर प्रयास जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री के नेतृत्व व मार्गदर्शन में अलवर जिले को स्वच्छता सर्वेक्षण में 364वें स्थान से 54वां स्थान तथा स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में 3 से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में देश के 130 शहरों में तीसरा स्थान प्राप्त होना सभी अलवरवासियों के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि एक दिन, एक घण्टा, एक साथ अभियान को प्रत्येक व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में ढालकर अपने गली-मौहल्ले में स्वच्छता अभियान चलाकर शहर की स्वच्छता में सहयोग करने की महती आवश्यकता है।

केंद्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव एवं वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान ऑटो टिपर चलाकर शहर में कचरा इकट्ठा कर आमजन को निर्धारित स्थान पर कचरा डालने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि शहर में 125 ऑटो टिपर संचालित है जो घर-घर कचरे का संग्रहण करते हैं अतः शहर का स्वच्छ व साफ-सुथरा बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। अतः आमजन ऑटो टिपर में कचरे को गीले व सूखे के रूप में पृथक करके ऑटो टिपर में डाले।

अभियान के दौरान मंत्रीगणों ने स्कूटी पर सवार होकर शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आमजन से संवाद कर शहर को स्वच्छ बनाने में सामूहिक सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अलवर की स्वच्छता रैंकिंग सुधारने के लिए हम सभी को सार्थक प्रयास करने होंगे तथा स्वच्छता के प्रति ना केवल स्वयं जागरूक रहने बल्कि अन्य लोगों को भी जागरूकता करने पर जोर दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार

Most Popular

To Top