Delhi

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल तीन को दिल्ली विस में सौर ऊर्जा संयंत्र और ई-विधान एप्लिकेशन का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल तीन अगस्त को दिल्ली विधानसभा परिसर में 500 किलोवाट क्षमता वाले सौर ऊर्जा संयंत्र और ई-विधान एप्लिकेशन (पेपरलेस विधानसभा प्रणाली) का उद्घाटन विधानसभा परिसर में करेंगे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन (नेवा) का एक ट्रायल रन भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी विधायक डिजिटल प्लेटफॉर्म की कार्यप्रणाली का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करेंगे। यह जानकारी शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी करके दी गई।

उद्घाटन के समय दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, लोक निर्माण विभाग के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह और ऊर्जा मंत्री आशीष सूद मौजूद रहेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि औपचारिक उद्घाटन से पूर्व विधानसभा कक्ष में नेवा प्लेटफॉर्म का ट्रायल रन आयोजित किया जाएगा। सभी सदस्य इस डिजिटल अभ्यास में भाग लेंगे और इस प्लेटफॉर्म की विशेषताओं और इंटरफेस का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि यह व्यावहारिक सहभागिता इस तरह से योजनाबद्ध की गई है। अध्यक्ष ने शुक्रवार को विधानसभा कक्ष का दौरा कर अधिकारियों से बातचीत की और सत्र की तैयारियों की समीक्षा की।

उन्होंने बताया कि दिल्ली विधानसभा आगामी मानसून सत्र 4 अगस्त से पूरी तरह नेवा प्लेटफॉर्म पर कार्य करेगी। यह बदलाव पारदर्शी, पर्यावरण-अनुकूल और समय की बचत करने वाली विधायी कार्यप्रणाली की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा, जो कागज-आधारित प्रक्रियाओं पर निर्भरता को समाप्त करेगा।

गुप्ता ने कहा कि स्वच्छ ऊर्जा और डिजिटल शासन के एकीकरण के माध्यम से विधानसभा न केवल अपने कार्य को आधुनिक बना रही है, बल्कि अन्य विधायी संस्थाओं के लिए एक राष्ट्रीय मानक भी स्थापित कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top