
मीरजापुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री व सांसद अनुप्रिया पटेल की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई। बैठक में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व सीडीओ विशाल कुमार ने योजनाओं की प्रगति पर प्रस्तुति दी। मनरेगा, एनआरएलएम, पीएम आवास योजना, फसल बीमा, पीएम किसान, पीएम कुसुम, ई-नाम, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य सेवाओं, महिला समूहों और अपशिष्ट प्रबंधन जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। मंत्री ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, ग्रामीण सड़कों की मरम्मत, महिला समूहों को स्वावलंबी बनाने, कृषि आधारित यूनिट स्थापित करने और योजनाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं को गुणवत्तापूर्वक व पारदर्शी ढंग से समयबद्ध पूरा किया जाए। बैठक में विधायक, एमएलसी, जनप्रतिनिधि व सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
