Haryana

केंद्रीय मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री सैनी ने अत्याधुनिक रेस्ट हाउस का किया वर्चुअल उद्घाटन

रेस्ट हाउस का उद्घाटन करते विधायक ओमप्रकाश यादव।

नारनौल, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को कुरुक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम से महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में 18.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अत्याधुनिक लोक निर्माण विभाग (बीएंडआर) रेस्ट हाउस का उद्घाटन किया। स्थानीय स्तर पर पूर्व मंत्री और नारनौल विधायक ओम प्रकाश यादव ने उद्घाटन किया। इससे पहले नवनिर्मित रेस्ट हाउस के कॉन्फ्रेंस रूम से केंद्रीय मंत्री तथा मुख्यमंत्री का लाइव कार्यक्रम दिखाया गया।

यह रेस्ट हाउस 2.76 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है। जिसका कुल कवर्ड एरिया 33,350 वर्ग फुट है। यह अपनी उत्कृष्ट सुविधाओं के साथ राज्य के अतिथि सत्कार के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा। लगभग 18 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से तैयार यह रेस्ट हाउस जिले के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना है।

विधायक ओमप्रकाश यादव ने कहा कि यह रेस्ट हाउस केवल एक भवन नहीं, बल्कि हमारे राज्य की प्रगति और अतिथि देवो भवः की भावना का प्रतीक है। ये भवन यहां आने वाले गणमान्य व्यक्तियों, अधिकारियों और अतिथियों को एक आरामदायक और विश्वस्तरीय ठहरने का अनुभव प्रदान करेगा।

पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार प्रदेश के हर क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है और यह नया रेस्ट हाउस उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने संबंधित विभाग को निर्माण कार्य की उच्च गुणवत्ता के लिए बधाई दी। इस तरह की सुविधाएं उपलब्ध होने पर क्षेत्र में विकास कार्यों को और गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि अब तक जिला में अतिथियों के लिए ठहरने की उचित व्यवस्था नहीं थी। यह रेस्ट हाउस जिला के लिए एक बड़ी सौगात है। इस मौके पर नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, बीएंडआर विभाग के एक्सईएन अश्वनी कुमार, एसडीओ जितेंद्र कुमार, एसडीओ दिनेश सांगवान के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top