
मंडी, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक विचार है तथा एक परिवार है। इस नीति के तहत ही संग अपने कार्य कर रहा है। मंडी के सनातन धर्म सभा सभागार हाल में जिला सेवा भारती की आम सभा को संबोधित करते हुए सेवा भारती हिमाचल प्रदेश के प्रांत संगठन मंत्री राकेश प्रभाकर ने बौद्धिक प्रदान करते हुए यह विचार सांझा किए ।
उन्होंने कहा की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गुरु केवल भगवा ध्वज है। सेवा भारती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बैनर तले सेवा कार्य करती है तथा पूरे विश्व भर में एक विचारधारा और एक परिवार के तहत कार्य किए जाते हैं ।
उन्होंने कहा की सेवा भारती हिमाचल प्रदेश में दीन हीन की सेवा करने के लिए अनेक प्रकार की मदद की है । जिसमें सेवा भारती जिला मंडी का योगदान प्रमुख है। इससे पूर्व सेवा भारती जिला मंडी की आमसभा का आयोजन हुआ जिसमें पूरे वर्ष भर का लेखा-जोखा जिला सचिव डॉ देवेंद्र ठाकुर और कोषाध्यक्ष अमरचंद ने रखा। पूरे लेखें जोखे का अनुमोदन हाउस ने किया। इसके पश्चात जिला सेवा भारती के अध्यक्ष पवन मिन्हास ने पुरानी कर्यकारिणी को भंग करने का ऐलान किया तथा नई कार्यकारिणी के गठन के लिए हाउस से प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध किया। चुनाव प्रक्रिया शुरू करने के किए डीएन कपूर और कृष्णा शर्मा को अधिकृत किया गया। आम सभा ने पवन मिन्हास को जिला सेवा भारती की दूसरी कमान दी।
इसके अलावा डॉक्टर देवेंद्र ठाकुर को सचिव अमरचंद ठाकुर को कोषाध्यक्ष बनाया गया । आम सभा ने चुनी हुई टीम से अपनी नई कार्यकारिणी शीघ्र गठित करने के लिए भी अधिकृत किया । इस अवसर पर सेवा भारती मंडी के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा