
सिलीगुड़ी, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट एम्प्लाइज यूनियन की सिलीगुड़ी शाखा ने कर्मचारियों की उचित मांगों को लेकर 21 अगस्त को भूख हड़ताल का आह्वान किया है।
उत्तर बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट एम्प्लाइज यूनियन के सदस्यों ने मंगलवार को पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी है। यूनियन के सदस्यों का आरोप है कि कर्मचारी लंबे समय से बकाया वेतन नहीं मिला है। जबकि यूनियन नौकरी की अनिश्चितता और कर्मचारियों की संख्या में कमी जैसी समस्याओं का समाधान न होने से बेहद नाराज है। वर्तमान में सेवा केवल 400 कर्मचारियों के साथ चल रही है, जो पर्याप्त नहीं है। सरकार की गैर-जिम्मेदारी और निजीकरण की राह पर चलने की कोशिश परिवहन कर्मचारियों के जीवन और आजीविका को खतरे में डाल रही है। जिससे उत्तर बंगाल की युवा पीढ़ी भी परिवहन क्षेत्र में रोजगार के अवसरों से वंचित हो रही है।
उत्तर बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट एम्प्लाइज यूनियन के सचिव मिठू भट्टाचार्य ने कहा कि उन्होंने इस स्थिति के विरोध में 21 अगस्त को भूख हड़ताल का आह्वान किया गया है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
