Uttar Pradesh

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह वाराणसी आएंगे,क्षेत्रीय मध्य परिषद की बैठक में शामिल होंगे

गृहमंत्री अमित शाह

एयरपोर्ट से शहर तक पुष्पवर्षा के बीच 11 जगहों पर भव्य स्वागत

दो दिवसीय दौरे की शुरूआत बाबा कालभैरव के दर्शन पूजन से

वाराणसी,23 जून (Udaipur Kiran) । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार की शाम वाराणसी आएंगे। अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान वे क्षेत्रीय मध्य परिषद की 25वीं बैठक में भाग लेंगे। यह महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को वाराणसी के नदेसर स्थित एक तारांकित होटल में आयोजित होगी।

इस महत्वपूर्ण बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी भाग लेंगे। गृहमंत्री के भव्य स्वागत के लिए भारतीय जनता पार्टी की काशी, जिला और महानगर इकाई ने पूरी तैयारी की है। शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर कुल 11 स्वागत प्वाइंट बनाए गए हैं। यहां कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों के सदस्य ढोल-नगाड़ों, शंखनाद और पुष्पवर्षा के साथ गृहमंत्री का स्वागत करेंगे। भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल के अनुसार चार राज्यों के मुख्यमंत्री भी काशी के कोतवाल काल भैरव और बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे।

गृहमंत्री अमित शाह शाम को बाबतपुर एयरपोर्ट पर आएंगे, जहां से वे सीधे बाबा कालभैरव मंदिर जाकर दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद वह नदेसर स्थित ताज होटल में विश्राम के लिए पहुंचेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विशिष्ट अतिथियों के लिए रात्रिभोज की व्यवस्था की है। बताते चले 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक पूर्वांह 11 बजे से अपरान्ह 2 बजे के बीच होगी। यह बैठक काशी में पहली बार हो रही है। इस बैठक में चारों राज्यों के मुख्य सचिव, नीति आयोग, और अंतरराज्यीय परिषद के प्रतिनिधि सहित लगभग 100 विशिष्टजन बैठक में शामिल होंगे। इसमें चार राज्यों सहित देश की सुरक्षा और विकास समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा होगी। इसके अलावा चारों राज्यों के आपसी सहयोग, सामाजिक विकास, सीमा विवाद, अल्पसंख्यक मुद्दे, राज्य पुनर्गठन, नक्सल प्रभावित क्षेत्र, कानून व्यवस्था और पर्यावरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा। बैठक संपन्न होने के पश्चात गृहमंत्री मंगलवार दोपहर में ही वाराणसी एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top