– सहकारिता क्षेत्र को मिलेगी नई उड़ान, विकास परियोजनाओं से होगा हरियाणा समृद्ध
चंडीगढ़, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह तीन अक्टूबर को हरियाणा दौरे पर होंगे। उनका यह दौरा रोहतक और कुरुक्षेत्र में रहेगा। गृहमंत्री रोहतक आईएमटी में साबर डेयरी के नवनिर्मित संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना पर 325 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है। केंद्रीय गृहमंत्री साबर डेयरी प्लांट में स्थापित की गई मशीनों का शुभारंभ करेंगे।
सरकारी प्रवक्ता ने गुरुवार काे बताया कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह कुरुक्षेत्र में नए आपराधिक कानूनों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। यह महत्वपूर्ण प्रदर्शनी 5 दिनों तक चलेगी, जिसमें अधिवक्ता, छात्र, अभिभावक और आम नागरिक शामिल होकर आपराधिक न्याय प्रणाली में हुए बदलावों को समझ सके। नए कानून से हुए परिवर्तन और उपलब्धियों को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें 7 अलग-अलग विभागों की भूमिका को भी दर्शाया जाएगा। प्रदर्शनी को 10 भागों में विभाजित किया गया है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि नागरिकों को नए कानूनों से मिलने वाले प्रत्यक्ष लाभ, जैसे कि त्वरित न्याय, आधुनिक तकनीक का उपयोग और मामलों के निपटान में तेजी भी इस प्रदर्शनी के जरिए समझाए जाएंगे। यह आयोजन भारतीय न्याय प्रणाली को एक नई दिशा देने के साथ-साथ कानून और नागरिकों के बीच विश्वास को और अधिक मजबूत करने का कार्य करेगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा की जनता को विकास की नई सौगात देते हुए कुरुक्षेत्र में लगभग 825 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं से प्रदेश की आधारभूत संरचना और अधिक मजबूत होगी तथा जनकल्याण की दिशा में नए आयाम जुड़ेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
