


अयोध्या, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को परिवार संग श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला के दर्शन कर आरती उतारी। केंद्रीय मंत्री ने श्रीराम दरबार परिसर में स्थित मां दुर्गा के दर्शन और कुबेर टीला पर देवाधिदेव महादेव का पूजन और अभिषेक किया।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर परिवार संग उत्तर प्रदेश में श्रीराम की नगरी अयोध्या पहुंची हैं। गुरुवार काे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने केंद्रीय मंत्री सीतारमण और उनके साथ आए परिजनाें काे मन्दिर परिसर का भ्रमण कराया और विभिन्न जानकारी भी दी। केंद्रीय मंत्री के साथ जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
