

हरदा, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारत सरकार के कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को हरदा व बावड़िया पहुंचे। छीपानेर के नर्मदा पुल पर पूर्व मंत्री कमल पटेल और टिमरनी के पूर्व विधायक संजय शाह ने उनका स्वागत किया।
कृषि मंत्री श्री चौहान ने ग्राम बावड़िया में राजेंद्र सिंह राजपूत के निवास पर पहुँचकर उनके पिता स्वर्गीय श्री दयाराम राजपूत एवं हरदा के धरंजय इनानिया की माता स्वर्गीय भगवती बाई इनानिया के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने और शोक संतप्त परिवार को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की। इस दौरान पूर्व मंत्री कमल पटेल, पूर्व विधायक टिमरनी संजय शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
छीपानेर की महिलाओं ने मंत्री से मुलाकात कर बताया कि उन्हें लाड़ली बहना योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इस पर चौहान ने मामले की जांच कर समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान पूछा गया कि क्या सरकार समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी करेगी? इस पर शिवराज ने कहा कि यह काम राज्य का होता है, राज्य से प्रस्ताव मिलने के साथ ही अनुमति दी जाएगी।
हरदा सर्किट हाउस में विधायक डॉ. आर.के. दोगने और कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहन विश्नोई के साथ किसान आक्रोश मोर्चा के सदस्य मिले। किसानों ने सोयाबीन और मक्का की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए जल्द पंजीयन शुरू करने की मांग की। साथ ही बारिश से खराब हुई फसल का सर्वे कराकर राहत राशि और बीमा दिलाने की भी गुहार लगाई। इस पर मंत्री शिवराज ने किसानों को हर संभव मदद करने का आश्वान दिया।
केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने लगाया कदम का पौधा-
इस दौरान केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने बावड़िया में संक्षिप्त प्रवास के दौरान पूर्व मंत्री श्री पटेल, पूर्व विधायक टिमरनी श्री शाह के साथ कदम का पौधा भी लगाया।
—————–
(Udaipur Kiran) / Pramod Somani
