

महोबा, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) ।बुंदेलखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री फसल बीमा में जालसाजों द्वारा फर्जीवाड़ा कर किए गए घोटाले की गूंज केंद्र सरकार तक पहुंच गई है। सपा सांसद की शिकायत पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने मामले को संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को महोबा, हमीरपुर जिलाधिकारी से जांच करा रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए है।
कृषि मंत्री भारत सरकार शिवराज सिंह चौहान ने हमीरपुर महोबा सपा सांसद अजेंद्र सिंह लोधी को पत्र भेज बुंदेलखंड में फसल बीमा में हुए फर्जीवाड़ा की उनकी मांग को राज्य सरकार के संज्ञान में लेने की जानकारी दे बताया कि शासन ने महोबा और हमीरपुर डीएम को मामले की जांच करा कृषि सांख्यिकी और फसल बीमा विभाग को जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट तैयार करा स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।
राजस्थान, बिहार, और मप्र समेत अन्य राज्यों के नटवरलालों ने जालसाजी कर किसानों के हक को हड़पने का काम किया है। मामले में बीमा कंपनी इफको टोकियो के जिला प्रबंधक निखिल सहित 26 के खिलाफ अब तक केस दर्ज किए जा चुके है। जिसमें 16 की गिरफ्तारी हो चुकी है।
हमीरपुर महोबा लोकसभा सपा सांसद ने शनिवार को बताया कि वह एक किसान परिवार से हैं और किसानों के हित के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा। मामले की गहनता से जांच होने पर कई घोटालेबाजों के नाम सामने आ सकते हैं। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी