इटानगर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अरुणाचल प्रदेश के टोमो रीबा इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज (ट्रिम्स), नाहरलगुन के दो डॉक्टरों पर आज कुछ अज्ञात व्यक्तियो ने हमला कर दिया।
हमले घायल डॉक्टरों की पहचान डॉ. अरविंद पुशा और डॉ. टॉम तारियांग के रूप में हुई है। वे आस्पताल की तीसरी मंजिल पर स्थित ईएनटी वार्ड में अपनी ड्यूटी कर रहे थे। सुबह करीब 11 बजे उन पर लोहे की रॉड और घूंसे से मारपीट की गई।
घायलों में एक वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर पर लोहे से हमला करने पर घायल हो गए। अस्पताल प्रशासन ने व्यक्ति के खिलाफ नाहरलगुन पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है।
सूत्रों के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत कार्रवाई करते हुए हमलावरों में से एक को पकड़ने में कामयाब रही। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / तागू निन्गी
