
मंडी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों की अनदेखी से परिवारजन खफा हैं। जिसके चलते हिमाचल स्वतंत्रता सेनानी परिषद की ओर से उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। जिसमें कहा गया कि स्वतंत्रता संग्राम व सेनानियों का उल्लेख न करने तथा स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिजनों की उपेक्षा से आहत हुए हैं। इस मामले को गंभीर विषय के रूप में लेते हुए हिमाचल स्वतंत्रता सेनानी परिषद ने उपायुक्त मंडी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि राष्ट्रीय महत्व के आयोजनों में स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान और आजादी की लड़ाई का उल्लेख किया जाना चाहिए, अन्यथा जल्द ही सब इतिहास को भूल जाएंगे। इसके अलावा तहसील स्तर पर कार्यालयों में स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी, चित्र आदि और उनके नाम से खेलकूद व शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किया जाने चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
